Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज! पहला मैच आज भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका से

Aryan
30 Sept 2025 10:19 AM IST
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज! पहला मैच आज भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका से
x
आठ अलग-अलग देश की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही

नई दिल्ली। महिला ओडीआई वर्ल्ड कप का आज से शुरुआत हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका की टीम से होगा। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है। जिसमें आठ अलग-अलग देश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट की टीम श्रीलंका में अपने मैच खेलेगी। टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने तैयारी पूरी कर ली है। रंगारंग कार्यक्रम के बाद टूर्नामेंट शुरू होगा।

घरेलू मैदान पर खेलने का मिलेगा फायदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अच्छे फॉर्म में चल रही है। 47 साल बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीतने का मौका है। भारतीय टीम आईसीसी खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। सीनियर खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

पहला मुकाबला मंगलवार को दोपहर तीन बजे से भारत और श्रीलंका के बीच

भारत और श्रीलंका के मैच के साथ मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होगा। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 13वें विश्व कप में हालात से वाकफियत का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में हो रहा है। श्रीलंका में 11 राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे जिसमें पाकिस्तान के सात लीग मैच और भारत के खिलाफ पांच अक्टूबर का मैच शामिल है। एक सेमीफाइनल भी वहां होगा और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी वहीं खेला जाएगा।

आठ टीमें हिस्सा ले रहीं

इस टूर्नामेंट में आठ शीर्ष टीमें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान भाग लेंगी। सभी टीमें भारत में चार और कोलंबो में एक स्थान पर 28 लीग मैच राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी। इस बार विश्व कप में ईनामी राशि रिकॉर्ड 13.88 मिलियन डॉलर है जो 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है। पुरुषों के 2023 विश्व कप में ईनामी राशि 10 मिलियन डॉलर थी और यह उससे भी अधिक है।

Next Story