Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अभिनेत्री ने बताया लगातार ट्रोलिंग का सामना करना आसान नहीं, इस परेशानी से बचने के लिए बनाया मानसिक फिल्टर

Anjali Tyagi
30 Oct 2025 1:13 PM IST
अभिनेत्री ने बताया लगातार ट्रोलिंग का सामना करना आसान नहीं, इस परेशानी से बचने के लिए बनाया मानसिक फिल्टर
x



मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान की बेटी और अदाकारा सारा अली खान हमेशा ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच चर्चा में रहती है। कई बार ट्रोलर्स द्वारा उन्हें ट्रोल किया जाता है। ऐसे में हाल ही में सारा अली खान ने खुद को ट्रोल किए जाने के बारे में बात की है। उन्होंने उदासी को लेकर भी बात की है। अभिनेत्री ने बताया कि लगातार ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना आसान नहीं है, खासकर जब यह व्यक्तिगत हो जाए।


सारा ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि 'जब आप एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं, तो चीजें आसान नहीं होतीं, हर तरफ से मशवरे दिए जाते हैं, चाहे आप इसे मानें या न मानें। हालांकि समय के साथ, मैंने एक मानसिक फिल्टर बनाना सीख लिया है।'


सारा ने कहा कि 'मैं मानती हूं कि रचनात्मक आलोचना काम के बारे में होती है और यह मुझे आगे बढ़ने, सीखने और बेहतर बनने में मदद करती है। मैं इसकी बहुत कद्र करती हूं लेकिन जब यह व्यक्तिगत हो जाती है या जब इरादा आपको नीचे गिराने का हो, तो मैं इसे अंदर नहीं आने देती। मुझे एहसास हुआ है कि हर कोई आपको नहीं जानता और हर किसी को जानने की जरूरत भी नहीं है। मैं चाहती हूं कि मैं उन लोगों से जुड़ी रहूं जो मुझे स्क्रीन के बाहर जानते हैं।'


सारा ने कहा 'मैं ज्यादातर समय ऊर्जावान रहती हूं, लेकिन यकीन मानिए, मेरे भी कुछ आराम के दिन होते हैं। हम सब इंसान हैं, लेकिन मैंने सीखा है कि चिंतित और उदास होना बिल्कुल ठीक है।'


बता दें कि सारा ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारा और जलवा बिखेरा है। साथ ही कई बार फैंस का दिल भी जीता। सारा अली खान ने 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'सिम्बा', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी कई फिल्मों में काम किया।


वहीं अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख भी थीं। वह जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' में नजर आने वाली हैं।

Next Story