Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्रेकअप के बाद टूट गई थी एक्ट्रेस, आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या के आने लगे थे ख्याल, मगर काम पर लौटी वापस

Anjali Tyagi
17 Oct 2025 1:30 PM IST
ब्रेकअप के बाद टूट गई थी एक्ट्रेस, आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या के आने लगे थे ख्याल, मगर काम पर लौटी वापस
x
हाल ही में पवित्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी लाइफ और जिंदगी के बुरे दौर के बारें में बात की।



मुंबई। टीवी और रियलिटी शो स्टार पवित्रा पुनिया लंबे समय से टीवी पर काम कर रही हैं। एक्ट्रेस कई सीरियल्स में नेगेटिव किरादर में नजर आई हैं। उनकी एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में पवित्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी लाइफ और जिंदगी के बुरे दौर के बारें में बात की। कैसे उन्होंने प्यार, सगाई और ब्रेकअप के बाद किस तरह सबकुछ पब्लिकली फेस किया। यहां तक की डिप्रेशन तक का दर्द झेला।


बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान पवित्रा ने बताया था कि उनके लिए आत्मसम्मान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं। किसी रिश्ते में जब आप खुद को खोने लगें तो समझ लें कि आप राह से भटक चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्यार, सगाई, फिर ब्रेकअप, सबकुछ मैंने पब्लिकली झेला है। ट्रोलिंग भी फेस की, जिसमें लोगों ने बहुत ही खराब कॉमेंट्स किए। ब्रेकअप के बाद इतना टूट गई कि डिप्रेशन और स्ट्रेस में चली गई। खुद को इसलिए संभाला क्योंकि परिवार सामने था। बिना किसी थेरेपी और दवाओं के खुद को इससे बाहर निकाला और काम पर वापस लौटी।


उन्होंने आगे कहा कि मुझे दुख होता है ये देखकर कि लोग एक महिला की भावनाओं को समझते नहीं हैं। अगर वो किसी रिलेशनशिप से वॉक आउट कर रही है तो वो क्यों कर रही है। मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं, मुझे ये नहीं सिखाया गया कि लड़कों को पकड़ो और छोड़ो। मैं अपने एथिक्स से बहुत बहुत प्यार करती हूं। मैं अगर किसी रिश्ते में हूं तो मैं उस शख्स को इज्जत दे रही हूं तो बदले में वही इज्जत चाहती भी हूं।


पवित्रा ने बताया कि बिग बॉस में उन्होंने जितना पैसा कमाया था वो सब खत्म हो गया था। उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उनके डेढ़ साल काफी स्ट्रगल से भरे रहे। वो डिप्रेशन में चली गई थी। एक बार तो मेरे दिमाग में आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे थे। लेकिन उस वक्त उनकी फैमिली ने उनका साथ नहीं छोड़ा।


पवित्रा पुनिया के वर्कफ्रंट में तीन नए वेब शो शामिल हैं, जिन पर वह काम कर रही हैं, और उन्होंने 'नफ्फ्स' नामक एक लघु फिल्म के लिए एजाज खान के साथ फिर से काम किया है। इसके अलावा, 'इश्क की दांस्ता नागमणी' जैसे टीवी शो में उनके काम के बाद, उन्होंने कोई और नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है।


Next Story