Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेशी हिरोइन नुसरत को हिरासत में लेने पर राजनीतिक गलियारों तक में मचा तहलका! अभिनेत्री ने पोस्ट कर बताई सच्चाई, जानें पूरा मामला

Shilpi Narayan
21 May 2025 8:30 PM IST
बांग्लादेशी हिरोइन नुसरत को हिरासत में लेने पर राजनीतिक गलियारों तक में मचा तहलका! अभिनेत्री ने पोस्ट कर बताई सच्चाई, जानें पूरा मामला
x



नई दिल्ली। बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री को ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि वह थाईलैंड जा रही थी इस दौरान ही हिरासत में लिया गया। अभिनेत्री की गिरफ्तारी के पीछे की वजह बताया जा रहा है कि एक हत्या के प्रयास से जुड़ा मामला है। जिसमें उनका नाम सामने आया है।


नुसरत ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इसको लेकर तहलका मच गया। अब इस पूरे विवाद के बीच नुसरत ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है।


अपने हालात और भावनाओं को किया जाहिर

नुसरत फारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बिना सीधे-सीधे किसी बात का जिक्र किए। अपने हालात और भावनाओं को जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त ने उन्हें तोड़कर रख दिया है, लेकिन उनके अंदर इंसाफ के लिए भरोसा अब भी कायम है। उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों और देशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यही वो ताकत है जिसने उन्हें इस समय में संभाले रखा। नुसरत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि मैं खुद को निर्दोष मानती हूं और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। सच्चाई को देर से ही सही सामने आना ही है और जब वह दिन आएगा तब मैं और भी मजबूत होकर सामने आऊंगी।


केस में 17 लोगों के नाम आया सामने

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए एक छात्र पर हमले से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यह हमला उन विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुआ था जो सरकार के खिलाफ चल रहे थे। वहीं नुसरत पर आरोप है कि वह इस हमले में कथित तौर पर शामिल थीं और इसी मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब वह थाईलैंड रवाना हो रही थीं, तभी अधिकारियों ने उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया। इस केस में 17 लोगों के नाम सामने आया हैं। नुसरत फारिया का नाम भी है। यह मामला काफी गंभीर है क्योंकि इसमें हत्या के प्रयास की धाराएं लगाई गई हैं।

Next Story