Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

White House के पास गोलियां बरसाने वाला हमलावर अफगानिस्तान से आया था... ट्रंप ने कहा- आतंकियों ने लगाया था भयानक निशाना

Aryan
27 Nov 2025 1:03 PM IST
White House के पास गोलियां बरसाने वाला हमलावर अफगानिस्तान से आया था... ट्रंप ने कहा- आतंकियों ने लगाया था भयानक निशाना
x
अमेरिकी गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी इस हिंसक घटना के संबंध में संदिग्ध के अफगानिस्तान से होने शंका जाहिर की।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में वॉइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हमला होने को आतंकवादी घटना कहा है। ट्रंप ने कहा कि यह घिनौना हमला बुराई, नफरत और आतंक का काम था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को भी लगता है कि नेशनल गार्ड के सदस्यों पर गोली चलाने वाला संदिग्ध अफगानिस्तान से आया था।

अफगानिस्तान से हमलावर के आने की आशंका

ट्रंप ने कहा कि मैं आज रात में रिपोर्ट करूंगा कि सबसे अच्छी जानकारी के आधार पर, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी को भरोसा है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध एक विदेशी है। इतना ही नहीं जिस अफगानिस्तान से हमारे देश में आया था वह धरती पर एक नर्क है। ट्रंप ने कहा कि इस घटना को 'पॉइंट ब्लैंक रेंज' से किया गया है, जो कि भयानक निशाना लगाकर अंजाम दिया गया।

ट्रंप ने किया वीडियो में संबोधन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे प्यारे अमेरिकियों, आज थैंक्सगिविंग की छुट्टी से एक दिन पहले वॉशिंगटन डीसी में सेवा दे रहे नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को वॉइट हाउस से कुछ ही कदम दूर एक भयानक घात लगाकर किए गए हमले में पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली मार दी गई।

अफगानियों की हो जांच

उन्होंने आगे कहा, हमें अब बाइडन के प्रशासन के तहत अफगानिस्तान से हमारे देश में आए हर एक विदेशी की फिर से जांच करनी चाहिए। हमें किसी भी देश से ऐसे किसी भी विदेशी को हटाने के लिए अहम कदम उठाने चाहिए जो यहां के वासी नहीं है या हमारे देश को कोई फायदा नहीं पहुंचाता है।

गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी इस घटना का जिक्र किया

अमेरिकी गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी इस हिंसक घटना के संबंध में संदिग्ध के अफगानिस्तान से होने शंका जाहिर की। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की इमिग्रेशन पॉलिसी का जिक्र किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना करते हुए दावा किया कि संदिग्ध को सितम्बर 2021 में बाइडन प्रशासन द्वारा लाया गया था।


Next Story