
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- The Bengal Files : 'द...
The Bengal Files : 'द बंगाल फाइल्स' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत! कर डालीं इतने करोड़ की कमाई

मुंबई। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। शुरुआत से ही यह फिल्म विवादों में घिरी रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अब दर्शक भी इस फिल्म को सराहते हुए नजर आ रहे हैं। भारत में 10.13 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई अपने नाम कर ली है।
सच्चाई पर आधारित है फिल्म की कहानी
यह फिल्म बीते कल और आज के बीच सफर करती है, जो 16 अगस्त 1946 को हुए डायरेक्ट एक्शन डे की सच्चाई को सभी के सामने लाती है। वीकेंड पर फिल्म ने +111% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है।
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 2.18 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.35 करोड़ रुपये, और रविवार को 4.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका वीकेंड का कुल कलेक्शन 10.13 करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार से रविवार तक, फिल्म ने 111% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। इंटरनेशनल मार्केट में, फिल्म ने1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बड़े-बड़े कलाकार हैं शामिल
बता दें कि द बंगाल फाइल्स की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।