Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में 1 जनवरी को लॉन्च होगा Bharat Taxi App, ओला-उबर की बढ़ी टेंशन, जानें किनको मिलेगा फायदा

Aryan
19 Dec 2025 9:30 PM IST
दिल्ली में 1 जनवरी को लॉन्च होगा Bharat Taxi App,  ओला-उबर की बढ़ी टेंशन, जानें किनको मिलेगा फायदा
x
1 जनवरी से आम लोग अपने मोबाइल फोन में भारत टैक्सी ऐप को डाउनलोड कर टैक्सी बुक कर सकेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली वासियों को ऐप-बेस्ड कैब का एक नया ऑप्शन जल्द ही मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई भारत की पहली कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस जिसका नाम 'भारत टैक्सी' है। इसका ऐप आने वाले साल में 1 जनवरी को लॉन्च हो रहा है। टैक्सी सर्विस के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह ओला, उबर और रैपिडो जैसे ही एक और ऑप्शन के तौर पर काम करेगी। ऐप में ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक की सर्विस उपलब्ध होगी। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुन सकेंगे। दरअसल ओला और उबर जैसे ऐप्स में पीक ऑवर्स में किराया अचानक बढ़ जाता है, जिससे पैसेंजर्स परेशान होते हैं। लेकिन भारत टैक्सी ऐप में ऐसा नहीं होगा।

दिल्ली में सबसे पहले होगा संचालित भारत टैक्सी ऐप

जानकारी के अनुसार, भारत टैक्सी का संचालन सबसे पहले दिल्ली में किया जाएगा, जहां इसका ट्रायल पहले ही पूरा किया जा चुका है। 1 जनवरी से आम लोग अपने मोबाइल फोन में भारत टैक्सी ऐप को डाउनलोड कर टैक्सी बुक कर सकेंगे। इस कड़ीं में ट्रायल के दौरान हजारों लोगों को फोन नंबर उपलब्ध कराकर सेवा का परीक्षण किया गया, जिससे सिस्टम की कार्यक्षमता और संचालन व्यवस्था को परखा गया।

सहकार मॉडल की यह है विशेषता

बता दें कि इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता इसका सहकार मॉडल है, जिसमें ड्राइवरों की आय और कल्याण को प्राथमिकता दी गई है। भारत टैक्सी में होने वाली कुल कमाई का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सीधे ड्राइवरों को मिलेगा। बांकी 20 प्रतिशत राशि भी ड्राइवरों के ही परिचालन खर्च और वेलफेयर गतिविधियों में उपयोग की जाएगी।

ड्राइवर्स को होगी अधिक कमाई

भारत टैक्सी में ड्राइवर्स को कुल किराए का 80% से अधिक हिस्सा मिलेगा। ओला-उबर में कमीशन अधिक कटता है, जिससे ड्राइवर्स की नेट कमाई कम रहती है। भारत टैक्सी सरकारी पहल का हिस्सा है, इसलिए ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेशन ज्यादा होगा। ओला-उबर पूरी तरह प्राइवेट कंपनियां हैं।

यूजर्स को मिलेगा खास

भारत टैक्सी ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग, 24x7 कस्टमर सपोर्ट, कैश और डिजिटल पेमेंट विकल्प और सेफ्टी फीचर्स जैसे कई आधुनिक विकल्प दिए जाएंगे। इस कैब सर्विस का फोकस फैमिली ट्रैवलर्स, कॉरपोरेट यूजर्स और टूरिस्ट्स पर अधिक रहेगा, जिससे सभी वर्ग को बेहतर अनुभव मिल सके।

Next Story