Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी ने 7 बार के विधायक का टिकट काटकर जिन्हें बनाया उम्मीदवार, उन्होंने पीएम मोदी की मां के AI वीडियो से जुड़ा केस लड़ा था

Shilpi Narayan
14 Oct 2025 5:43 PM IST
बीजेपी ने 7 बार के विधायक का टिकट काटकर जिन्हें बनाया उम्मीदवार, उन्होंने पीएम मोदी की मां के AI वीडियो से जुड़ा केस लड़ा था
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उठापटक के बीच बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं इस लिस्ट में 48 विधायकों को रिपीट किया है। लेकिन पटना साहिब से बीजेपी ने पटना साहिब से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव की टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

नंदकिशोर यादव की जगह इन्हें मिला टिकट

बता दें कि रत्नेश कुशवाहा सरकारी वकील हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के AI वीडियो से जुड़ा केस पटना हाई कोर्ट में लड़ा था। इस वीडियो को कांग्रेस के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया था। कोर्ट ने इस वीडियो पर रोक लगा दी थी।

बीजेपी की पहली लिस्ट में इस बड़े नेताओं का नाम शामिल

बिहार विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव ने 2010 और 2015 चुनाव में भी पटना साहिब सीट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार इनका टिकट कट गया है। लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन का नाम शामिल है। पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों को उनकी परंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

पीएम मोदी की मां से जुड़ा था मामला

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने एक एआई वीडियो जारी किया था, जिसमें पीएम मोदी की मां को दिखाया गया था। इस पर काफी विवाद हुआ और बीजेपी ने इसे पीएम मोदी की मां का अपमान बताया। वहीं कांग्रेस का कहना था कि उन्होंने इस वीडियो में कहीं भी पीएम मोदी की मां का अपमान नहीं किया है। ये मामला बाद में पटना हाई कोर्ट पहुंचा जहां से इस वीडियो को हटाने का आदेश जारी किया गया।

30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी

कुम्हरार से पांच बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह संजय गुप्ता को टिकट दिया गया है, जो पार्टी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। हालांकि बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 मंत्रियों और 9 महिलाओं के नाम भी हैं। पार्टी ने 48 विधायकों को रिपीट किया है। बीजेपी इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि आगे बीजेपी किन नेताओं पर भरोसा जताती है।

Next Story