Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महागठबंधन के घोषणा पत्र पर BJP का तीखा प्रहार, पूछा- तेजस्वी की योजना क्या है? पेड़ पर पैसा उगेगा क्या...

Aryan
29 Oct 2025 12:56 PM IST
महागठबंधन के घोषणा पत्र पर BJP का तीखा प्रहार, पूछा- तेजस्वी की योजना क्या है? पेड़ पर पैसा उगेगा क्या...
x
यह प्रण पत्र नहीं है, यह प्राण पत्र है, बिहार का प्राण लेने वाला पत्र है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने कल यानी मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया। इस पर एनडीए नेताओं ने तीखा हमला बोला है। सरकार का कहना है कि ये केवल जुमलेबाजी करते हैं। इसी दौरान आज यानी बुधवार को बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान ने इस घोषणा पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बीजेपी नेता और प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा

बीजेपी नेता और प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि आत्मुग्धता की भी हद होती है। यह प्रण पत्र नहीं है, यह प्राण पत्र है, बिहार का प्राण लेने वाला पत्र है। कोई विजन नहीं, केवल डिवीजन की बातें हैं। वो कह रहे हैं कि वक्फ संशोधन को निरस्त करेंगे। लगता है कि उन्हें संवैधानिक ताकत का अंदाजा नहीं है। केंद्र के कानून को राज्य का कानून कब से निरस्त करने लगा? ये सब बातें बड़ी अजीब लगती है।

पिता के विचारों से जा रहे अलग

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि वक्फ को लेकर लालू यादव ने 2010 में कहा था कि सदन के पटल पर पटना के डाकबंगला चौराहे की पॉश प्रॉपर्टी और पॉश बिल्डिंग पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया जा रहा है। पहले तो पिता को पोस्टर से गायब कर दिया, फिर घोषणा पत्र से गायब किया। अब पिता के विचारों से ही अलग जा रहे हैं। गुरु प्रकाश ने कहा कि ये तेजस्वी प्रण नहीं है बिहार का प्राण लेने की घोषणा है।

महिला विरोधी हैं ये लोग

गुरु प्रकाश पासवान ने आगे कहा कि ये लोग महिला विरोधी हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने वाले बयान पर कहा कि 2.6 करोड़ परिवार को नौकरी देंगे। लेकिन आप 30 हजार भी महीना देंगे तो 12 लाख करोड़ का बजट आएगा। बिहार का बजट अभी सवा तीन लाख करोड़ है, उसे चार गुणा कैसे कर देंगे। कोई एपल या अमेजन की कंपनी लाएंगे। आखिर आपकी योजना क्या है? पेड़ पर पैसा उगेगा क्या। ये सब कैसे होगा मुझे समझ नहीं आ रहा है। बिना रोडमैप के कुछ भी जुमलेबाजी कर रहे हैं। तेजस्वी यादव हवाबाजी में एक्सपर्ट हो गए हैं।


Next Story