
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीजेपी आपकी पीठ में...
बीजेपी आपकी पीठ में खंजर घोंप देगी...पप्पू यादव के इस बयान से मची खलबली, एग्जिट पोल आने के बाद बिहार में सियासत तेज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के अटकलों के बीच राज्य में सियासत तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है। वहीं एग्जिट पोल आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम है। क्योंकि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। जिससे एनडीए गठबंधन में खुशी का माहौल है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
बीजेपी आपकी पीठ में खंजर घोंप देगी
पप्पू यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि एग्जिट पोल कब सही रहा है? वोटिंग खत्म होते ही शाम पांच बजे नतीजे दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि 65 प्रतिशत महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया। यह सब आंकड़ेबाजी है, असल फैसला तो चुनाव आयोग करेगा कि किसे जनता ने चुना है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर बार एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं, तो फिर इस बार उन पर भरोसा क्यों किया जा रहा है। वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को सीधा संदेश देते हुए कहा कि नीतीश कुमार आपका घर महागठबंधन है। बीजेपी आपकी पीठ में खंजर घोंप देगी। आपकी पार्टी जेडीयू में जो लोग विभीषण हैं, वो आपको कब धोखा दे देंगे, यह आपको भी मालूम नहीं है। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने घर यानी महागठबंधन में वापस आइए।
नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं हो सकती
पप्पू यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी के रहते महागठबंधन में नीतीश कुमार के खिलाफ कोई साजिश नहीं हो सकती। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया और हर बार उन्हें कमजोर करने की कोशिश की। अब समय आ गया है कि नीतीश सम्मानजनक तरीके से लौटें और बिहार को फिर से सही दिशा में आगे बढ़ाएं। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार के नतीजे एनडीए को चौंका देंगे। उनके अनुसार, ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी मतदाता तक महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर वोट दे चुके हैं।
बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज
पप्पू यादव के इस बयान से बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। हालांकि 14 नवंबर को ही इस बात का पता चल पाएगा कि किसके सर ताज सजता है। एग्जिट पोल सामने आने के बाद फिलहाल दावों का दौर जारी है।




