
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उर्फी जावेद के आंख के...
उर्फी जावेद के आंख के नीचे से टपकते खून ने फैंस की बढ़ाई चिंता, जानें आखिर किसने किया एक्ट्रेस का यह हाल

मुंबई। उर्फी जावेद अपने अजीबों गरीब फैशन को लेकर लाइमलाइट छाई रहती हैं। वहीं उर्फी किसी न किसी वजह से लगातार सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं। हालांकि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है। जिससे अभिनेत्री के फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, एक्ट्रेस की आंख के नीचे से लगातार खून बहता रहा और सूजन भी साफ नजर आई। अगर चोट थोड़ी ऊपर लगती तो उनकी आंख हमेशा के लिए डैमेज हो सकती थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर किसने किया उर्फी के साथ ये हाल? जब सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। पूरी कहानी जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जब उर्फी के फैंस टेंशन में थे, तभी एक्ट्रेस ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया। उर्फी ने बताया कि वो सोफे पर बैठी हुई थीं, तभी उनकी कैट अचानक आकर उन्हें नोच गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कैट पेरेंट्स, क्या आप रिलेट कर सकते हैं? मैं बस बैठी थी और मेरी कैट ने गलती से नोच लिया।
हालांकि उर्फी ने इसके बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कैमरे को जूम करके अपना चेहरा दिखाया। उनकी आंख के नीचे पंजे के गहरे निशान दिखाई दिए। अगर ये चोट थोड़ी भी ऊपर लग जाती तो उनकी आंख को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। वीडियो में उर्फी ने बताया कि उनकी आंख के नीचे चोट लगने से सूजन आ गई है और खून भी लगातार निकल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दर्द काफी ज्यादा है और उनका चेहरा इस वक्त बुरी तरह डैमेज हो गया है।
हालांकि इसके बाद उर्फी ने अपने अगले वीडियो में उस कैट को भी दिखाया जिसने उनका ये हाल किया। वीडियो में एक महिला कैट को पकड़े नजर आ रही थी और बिल्ली उन्हें भी पंजा मारने की कोशिश कर रही थी। इसे शेयर करते हुए उर्फी ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये कैट बहुत बदतमीज हो गई है। सच में ईविल है।