Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सात जन्मों के बंधन टूट रहे... एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के शिकार हो रहे रिश्ते, जानें इससे बचाव के तरीके

Aryan
20 Nov 2025 9:30 PM IST
सात जन्मों के बंधन टूट रहे... एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के शिकार हो रहे रिश्ते, जानें इससे बचाव के तरीके
x
अवैध संबंधों की गिरफ्त में आने से पति-पत्नी के अटूट बंधन टूट रहे हैं।

नई दिल्ली। आधुनिक जीवनशैली और रिश्तों में संवाद की कमी की वजह से आजकल कपल में दूरियां बढ़ रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस तरह के मामले से विवाहित जोड़ों के घर टूट रहे हैं। दरअसल डेटिंग ऐप्स और सोशल प्लेटफॉर्म की वजह से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामले अधिक बढ़ रहे हैं।

अवैध संबंधों की वजह से टूट रहे घर

इस सिलसिले में महिला आयोग से लेकर वीमेन पावर लाइन 1090 में ऐसे मामले पहुंच रहे हैं। अवैध संबंधों की गिरफ्त में आने से पति-पत्नी के अटूट बंधन टूट रहे हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य महिला आयोग पहुंचने वाले तलाक से जुड़े मामलों में 80 प्रतिशत में मुख्य कारण अवैध संबंध रहता है। एक दिन में करीब 25 से 30 मामले तलाक के आते हैं।

अवैध संबंध ने मासूम बच्चे से छिना पिता का प्यार

आयोग में एक महीने से पति के साथ रिश्ते को सुधारने के लिए पहुंच रही पीड़िता की उम्मीद तलाक की अर्जी के साथ खत्म हो गई। भाभी से अवैध संबंध की वजह से करीब 40 साल के पति ने पत्नी को तीन साल से घर नहीं लाया था। करीब एक घंटे सलाह के बाद मामले को तलाक की अर्जी के लिए आगे बढ़ा दिया गया। इस तरह के हादसे से छोटे बच्चे से पिता का प्यार छिन गया।

रिटायर्ड आर्मी का भी था अवैध संबध

जानकारी के अनुसार, एक पीड़िता ने आयोग में बताया कि 56 वर्ष की उम्र में उसके पति एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की वजह से तलाक की मांग कर रहे हैं। पति आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद से दूसरी महिला के साथ अलग रहता है। इससे वह और उसकी 17 साल की बेटी दोनों काफी परेशान हैं। फिलहाल दोनों का मामला आयोग में चल रहा है।

रिश्ते बचाने के तरीके

सोशल मीडिया की दूरी बना कर रहें।

साथी को अधिक वक्त दें, एक-दूसरे का सम्मान करें।

एक -दूसरे से खुलकर संवाद करें।

नियमित रूप से एक दूसरे के लिए वक्त निकालें।

छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करना बंद करें।

शारीरिक संबंध के साथ भावनात्मक संबंध को भी अहमियत दें।

गलती स्वीकार करते हुए और साथी को माफ करना सीखें।



Next Story