
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उस लड़के के पास बहुत...
उस लड़के के पास बहुत पैसा है इसलिए पत्नी उससे पट गई...आत्महत्या करने वाले पति का अंतिम बोल

नई दिल्ली। आजकल आए दिन पति की हत्या या आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के निहाल विहार इलाके में फिर से एक मजबूर पति ने अपना लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम विकास है, जिसकी उम्र 31 वर्ष है।
विकास पत्नी की बेरुखी से था नाराज
मृतक विकास पत्नी की बेरुखी से नाराज था। बुधवार की सुबह विकास का शव दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया। आत्महत्या से पहले विकास ने तीन वीडियो में शादी से जुड़ी हुई बातें की एवं पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया है। विकास के वीडियो के मुताबिक वो कर्जे से परेशान था इसके अलावा पत्नी का किसी दूसरे समुदाय के युवक से अफेयर होने की वजह से तनाव में था।
सरकार से की अपील
विकास ने एक वीडियो में कहा है कि सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरा बेटा मेरे घर पर ही रहना चाहिए, मेरी पत्नी के पास नहीं रहना चाहिए। पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं है, मुझे काफी थानों के चक्कर कटवाए हैं। मैं कर्जा उतारने में लगा हूं। मेरा बच्चा मेरे को मिलना चाहिए। मैं अपने बेटे को पत्नी के पास नहीं भेजना चाहता हूं। पत्नी को पैसे की आदत पड़ गई है। उस लड़के के पास बहुत पैसा है, इसलिए ये अफेयर करती है। मेरी आखिरी इच्छा ये है कि मेरा बेटा मेरे परिवार को ही मिलना चाहिए।
जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा
जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम के बाद विकास का शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
विकास सेल्समैन की नौकरी करता था
जानकारी के मुताबिक विकास के परिवार में उसके पिता रविंदर, मां, दो भाई और एक बहन हैं। विकास ज्वालाहेड़ी इलाके में एक दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता था।
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे
करीब पांच साल पहले विकास ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। विकास को शराब पीने की लत थी, इसके अलावा उसके ऊपर कर्ज का बोझ था। इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। तकरीबन तीन साल पहले पत्नी विकास से अलग अपने मायके में जाकर रहने लगी थी जिससे विकास काफी परेशान रहता था।
वीडियो बनाकर खुदकुशी की
विकास ने लाइव वीडियो बनाकर कर्जे, पत्नी का दूसरे युवक से अफेयर आदि का जिक्र करते हुए तीन वीडियो बनाए और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस परिजनों, पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।