Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्राह्मण समाज को बाटी चोखा से बचना चाहिए...जानें मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर क्या मैसेज दिया

Aryan
15 Jan 2026 12:28 PM IST
ब्राह्मण समाज को बाटी चोखा से बचना चाहिए...जानें मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर क्या मैसेज दिया
x
मायावती ने कहा कि बीएसपी को पीछे रखने के लिए कांग्रेस और बीजेपी हमेशा तमाम तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं।

लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने 70वें जन्मदिन पर ब्राह्मणों को खुश करने लिए कुछ खास तोहफा लेकर आई हैं। दरअसल मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जनता के दिल में खास जगह बनाने के लिए देश भर में मेरा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया है। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि बीएसपी को पीछे रखने के लिए कांग्रेस और बीजेपी हमेशा तमाम तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं।

हमारे समाज ने ब्राह्मण समाज को उचित भागीदारी दी

मायावती ने कहा कि पिछली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ब्राह्मण समाज के विधायकों ने अपनी उपेक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने ब्राह्मण समाज को उचित भागीदारी दी है। लेकिन ब्राह्मण समाज को भी बीजेपी, सपा और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

हमारी सरकार के समय किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को किसी का बाटी चोखा नहीं चाहिए। इस बार बीएसपी सरकार बनने पर इनकी चाहत पूरी की जाएगी, इसके अलावा क्षत्रिय और अन्य समाज की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद और चर्च आदि को हमारी सरकार के समय कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया गया था।

सपा के शासन में गुंडाराज होता है

मायावती ने कहा कि सपा के शासन में माफिया और गुंडों का ही राज चलता रहा है। दलित वर्ग के लोगों का इनके शासनकल में सबसे बड़ा उत्पीड़न हुआ है। सपा के गुंडों और बदमाशों ने मुझ पर भी हमले किए हैं। इनके राज में मुस्लिम समाज भी उपेक्षित रहा है, हमने बीएसपी की सरकार में कोई भी दंगा फसाद नहीं होने दिया था।

एयरपोर्ट बनने की शुरूआत मेरी सरकार के समय हुआ था

मायावती ने कहा कि बीएसपी की सत्ता नहीं रहने के बाद अब विरोधियों की सरकार में जितने भी एक्सप्रेस बने हैं, जो एयरपोर्ट बन रहे हैं वह सब मेरी सरकार के समय ही शुरू किए गए थे। लेकिन विरोधी केन्द्र सरकार के कारण आगे नहीं बढ़ा था।

गठबंधन को लेकर दिया यह संकेत

वहीं मायावती ने कहा कि एसआईर में गंभीर शिकायत चर्चा में हैं, पार्टी के लोगों को सजग रहना चाहिए। गठबंधन करके चुनाव लड़ना है तो स्पष्ट कहना चाहती हूं कि जिनसे गठबंधन होता है तो उन्हें लाभ मिलता है लेकिन गठबंधन करने के मामले में हमें बीएसपी के हित में देखना जरूरी है। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ना है, सभी छोटे बड़े चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी। यदि बाद में हमें पूरा भरोसा हो जाएगा तो गठबंधन करने वाली पार्टी अगर बीएसपी को अपर कास्ट लोगों का वोट लाभ दे सकती है तो सोच सकते हैं।


Next Story