
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली में कैब ड्राइवर...
दिल्ली में कैब ड्राइवर की घिनौनी हरकत छात्रा के सामने ऐसा किया कि जानकर रह जाएंगे दंग, जानें मामला

नई दिल्ली। दिल्ली में बेहद शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। इससे महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को छात्रा के सामने हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कैब ड्राइवर का नाम लोम शंकर बताया जा रहा है।
नई दिल्ली के मॉरिस नगर की घटना
छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने लोम शंकर का कैब बुक किया था। लेकिन मॉरिस नगर के पास छात्रा की मौजूदगी में गाड़ी चलाते समय कैब ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा।
दिल्ली पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि एक कैब ड्राइवर लोम शंकर को गाड़ी चलाते समय कथित तौर पर हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी में एक छात्रा भी मौजूद थी। छात्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। कैब को जब्त कर लिया गया है। यह घटना मौरिस नगर इलाके में हुई है। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। जांच होने के बाद ही पूरे मामले का पता चलेगा।