
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बारातियों की कार जामुन...
बारातियों की कार जामुन के पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, पसरा मातम

प्रयागराज। बारातियों की कार जामुन के पेड़ से टकरा गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना प्रयागराज के पिपरी कोतवाली कस्बा चायल के पास हुई है। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। चार लोगों की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
शादी समारोह में शामिल होने गए थे
पुलिस के अनुसार मानिकपुर निवासी सुनील कुमार, रवि कुमार, धूमनगंज कोतवाली के बाकराबाद निवासी चंद्रबदन, बड़के कोटवा निवासी दिलीप कुमार और बलिया निवासी एयर फोर्स कर्मी विकास कार से कस्बा चायल के आंबेडकर नगर वार्ड निवासी दौलत राम पटेल के घर आए थे। यह लोग पूरामुफ्ती निवासी लालबहादुर पटेल के बेटे बुधराम पटेल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार रात गए थे।
वापस लौटने के दौरान की घटना
रात 12 बजे के करीब लौटने के दौरान गुंगवा की बाग स्थित शिवरानी गेस्ट हॉउस के समीप कार जामुन के पेड़ टकरा गई। पुलिस ने सभी घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने सुनील कुमार (36) पुत्र नारायण पटेल, रवि कुमार (35) पुत्र शंभूनाथ पटेल, चंद्रबदन (42) पुत्र गुलाब और विकास (40) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दिलीप का इलाज चल रहा है।