
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पटना में NEET छात्रा...
पटना में NEET छात्रा की मौत मामले में CBI करेगी जांच! सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से की सिफारिश, जानें क्या कहा

पटना। बिहार की राजधानी पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में एक अहम अपडेट सामने आ गया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। अब तक इस मामले की जांच बिहार पुलिस की एसआईटी कर रही थी।
बिहार पुलिस की एसआईटी कर रही थी जांच
दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए नीट छात्रा की हत्या के मामले को सीबीआई से जांच का आग्रह किया है। घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्बोधन किया जाएगा। इस बेहद ही चर्चित मामले की जांच बिहार पुलिस की एसआईटी कर रही थी। जांच के दौरान कई लोगों के हिरासत में लिए जाने की भी खबर सामने आई थी। मामले में तब नया मोड आ गया था, जब एफएसएल की जांच में मृतका के इनरवियर पर मेल स्पर्म के अवशेष मिले थे। स्पर्म मिलने के बाद डीएनए जांच और मिलान के लिए पुलिस ने कई अन्य लोगों से भी सैंपल लिए थे।
मृतका के परिजनों ने डीजीपी से की थी मुलाकात
वहीं इससे पहले मृतका के परिजनों ने डीजीपी से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी। मुलाकात के बाद परिजनों ने कई सारी बातें भी मीडिया के सामने रखी थी। अब इसी मामले में डिप्टी सीएम के द्वारा दी गई जानकारी के कारण एक अलग मोड सामने आ गया है। डिप्टी सीएम के द्वारा जिस बात की जानकारी दी गई है, उसे लेकर के राजनीति भी जबरदस्त तरीके से तेज हो गई है।




