Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से आज CBI करेगी पूछताछ! 41 लोगों की हुई थी मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 12:51 PM IST
करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से आज CBI करेगी पूछताछ!  41 लोगों की हुई थी मौत, जानें क्या है पूरा मामला
x

नई दिल्ली। TVK चीफ व एक्टर विजय करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। इसके बाद उन्हें भगदड़ मामले की जांच कर रही टीम के पास ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पार्टी के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि आज पूछताछ के दौरान विजय जो जवाब देंगे।

विजय के बयान भी किए जाएंगे दर्ज

उसकी जांच करने के बाद सीबीआई इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने पर फैसला लेगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया था और वह सबूत जुटा रही है। दरअसल, तमिलनाडु के करुर में बीते दिनों हुई भगदड़ मामले में एक्टर व टीवीके चीफ विजय नई दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वाटर पहुंचे। आज विजय से इस मामले में पूछताछ की जाएगी और विजय के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के कुछ और लीडर्स के भी बयान सीबीआई ने दर्ज किए थे।

सीबीआई जल्द पेश करेगी चार्जशीट

बता दें कि करूर में हुई इस दर्दनाक भगदड़ की घटना के बाद इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद ये मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया गया। ऐसे में सीबीआई इस मामले में आज तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय से पूछताछ करके बयान दर्ज करेगी, ताकि जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा सके। वहीं आज टीवीके चीफ विजय वकीलों के साथ सीबीआई हेडक्वाटर में पहुंचे हैं। इस दौरान टीवीके पार्टी के कुछ समर्थक भी सीबीआई हेडक्वाटर के बाहर पहुंचे थे।

भगदड़ में 41 लोगों की हुई मौत

बता दें कि तमिलनाडु के करूर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई थी। यह घटना 27 सितंबर 2025 को तब हुई, जब अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान भारी भीड़ उनके काफिले को देखने के लिए उमड़ पड़ी। इस भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई जबकि लगभग 100 लोग घायल हो गए थे।

Next Story