Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केन्द्र सरकार की रफ्तार में आई तेजी...जानें नई दरें कब से हो सकती हैं प्रभावी

Aryan
25 Aug 2025 1:28 PM IST
जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केन्द्र सरकार की रफ्तार में आई तेजी...जानें नई दरें कब से हो सकती हैं प्रभावी
x
सरकार का इस कदम को उठाने का मकसद रूस समेत दूसरे बाजारों में अपने सामानों का एक्सपोर्ट बढ़ाने का है

नई दिल्ली। जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केन्द्र सरकार की रफ्तार में तेजी दिखाई दे रही है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 से 4 सितंबर के बीच होने वाली है। हालांकि पहले यह बैठक सितंबर के अंत में अथवा अक्टूबर की शुरुआत में होने वाली थी।

नए जीएसटी 2 अक्टूबर तक लागू हो सकते हैं

राज्यों के सलाह मशविरे के बाद यह बैठक समय से पहले की जा रही है। सरकार नए जीएसटी की दर दशहरे यानी 2 अक्टूबर तक लागू कर सकती है, इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो सकती हैं। कुछ अधिकारी का कहना है कि अगर सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो इसे दशहरे से पहले भी लागू किया जा सकता है।

जीएसटी रिफॉर्म में आई तेजी

आपको बता दें कि हाल में ही दिल्ली में मंत्रियों के दल की बैठक हुई थी। जिसमें 12 प्रतिशत तथा 18 प्रतिशत जीएसटी दर को खत्म करने का समर्थन किया गया। इस बैठक में शामिल मंत्रियों ने जीएसटी दरों में किए गए बदलाव नई दर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने पर अपनी सहमति जताई थी। जबकि, सिगरेट, तंबाकू तथा इस तरह के अन्य उत्पादों पर वर्तमान में लागू 28 प्रतिशत टैक्स की जगह 40 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला था।

दरअसल,पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के दौरान जीएसटी रिफॉर्म का ऐलान किया था। उन्होंने दिवाली से जीएसटी के नई दरों को लगाने की घोषणा की थी।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

सरकार जीएसटी रिफॉर्म के जरिए अर्थव्यवस्था को मजबूती देना चाहती है। इसकी दरों को आसान बनाने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाएं है। जिन वस्तुओं के ऊपर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, उस पर अब 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं, जिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, उस पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागाया जाएगा।

केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी रिफॉर्म पर इस कदम को उठाने का मकसद रूस समेत दूसरे बाजारों में अपने सामानों का एक्सपोर्ट बढ़ाने का है। जिससे जीएसटी रिफॉर्म में अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


Next Story