
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम योगी ने बलरामपुर...
सीएम योगी ने बलरामपुर को रुपए 825 करोड़ की दी सौगात! जानें गजवा-ए-हिंद को लेकर क्या कहा...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में रुपए 825 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण-पत्र वितरित किया
सीएम ने बलरामपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि का चेक व प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
गजवा ए हिंद का सपना नर्क का रास्ता
सीएम ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहकर 'गजवा ए हिंद' का नारा लगाकर भारत के अंदर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गजवा-ए-हिंद हिंदुस्तान की धरती पर नहीं होने दिया जाएगा। 'गजवा-ए-हिंद' का सपना देखना भी नर्क का रास्ता बन जाएगा। अगर किसी को नर्क जाना है, तो वह गजवा-ए-हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने का प्रयास करके दिखाए।