Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नि:संतान महिला शारीरिक संबंध बनाने के लिए डालती थी दबाव...इन दो लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से कर दी हत्या...जानें पूरा मामला

Aryan
13 Dec 2025 11:37 AM IST
नि:संतान महिला शारीरिक संबंध बनाने के लिए डालती थी दबाव...इन दो लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से कर दी हत्या...जानें पूरा मामला
x
मृतका के पति सुबह पांच बजे आनंद गोल्ड दूध को बेचने मार्केट में चले जाते थे।

वाराणसी। वाराणसी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा उर्फ सीता की हत्या कर दी गई। इस हादसे के बाद से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार, सीता के घर में घुसकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया फिर उसके सिर को सिलबट्टे पर रखकर धारदार हथियार से प्रहार कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं, मृतक (45) की हत्या की वारदात के वक्त उसके पति शैलेश कुमार पटेल घर से बाहर दूध बेचने गए हुए थे। यह हत्या उसके पड़ोसी मोहित यादव (21) और अंजलि चौहान (21) ने साथ मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों के अनुसार, सीता सुबह पांच बजे उठकर खाना बना रही थी। उसके पति दूध लेकर बाहर बेचने गये थे। शैलेश लौटकर वापस आया तो देखा कि कमरे में उसकी पत्नी जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पति की चीख सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

पति के रिश्तेदार शुभम ने पुलिस को दी जानकारी

इसके बाद शैलेश ने रिश्तेदार शुभम को फोन कर बुलाया। शुभम ने इस मामले की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी नितिन तनेजा, फॉरेंसिक टीम, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर पहुंचे।

15 साल पहले सीता और शैलेश की हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, सीता की शादी 15 साल पहले हुई थी। अभी उसे कोई बच्चा नहीं था। उसके पति दो भाई हैं। उसका छोटा भाई कमलेश, मां बेला देवी, पिता विक्रम पटेल सभी साथ में लक्ष्मणपुर गांव में रहते है। वहीं, सीता अपने पति शैलेश के साथ गांव से कुछ दूरी पर निजी मकान बनाकर रहती थी।

सीता बीएलओ का भी काम करती थी

सीता के पति सुबह पांच बजे आनंद गोल्ड का दूध बेचने मार्केट में चले जाते थे। पत्नी घर से ही दूध की पैकेट की बिक्री करती थी। शैलेश प्रतिदिन 10 बजे आता था। इसके बाद सीता को पांडेयपुर स्थित आंगनबाड़ी में छोड़ने चले जाते थे। जहां वह बीएलओ का भी काम करती थी।

सीता की सास ने दी जानकारी

सीता की सास बेला देवी ने बताया कि सुबह मैं टहलते हुए आई तो मेरी बहू झाड़ू लगा रही थी। इस मामले में सीता के पति शैलेश की तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का प्राथमिक दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी।

हत्या के बाद भाग गए होटल

पुलिस की टीम ने हत्या मामले में मीरापुर बसही निवासी मोहित यादव (21) और नवलपुर निवासी अंजलि चौहान (21) को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दोनों को शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा था। मोहित और अंजलि के पास से एक जोड़ी कान का झुमका, एक चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी टप्स, एक जोड़ी छोटा कान का झुमका, नाक की एक कील, एक जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी हाथ फूल सफेद धातु, एक करधनी, एक पैर का पायल औ 73640 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

मोहित से संबंध बनाकर संतान उत्पन्न करना चाहती

दरअसल मोहित यादव अपनी पत्नी अंजलि चौहान के साथ सीता के घर के पास शारदा विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था। सीता से दूध खरीदने के दौरान मोहित आता था। मोहित का घर पर आना-जाना लगा रहता था। आरोप है कि सीता की कोई संतान नहीं थी। इसलिए वह मोहित से संबंध स्थापित कर संतान उत्पन्न करना चाहती थी।

सीता पर आरोप है कि वह मोहित यादव पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। ऐसा न करने पर पुलिस से शिकायत कर फंसाने की धमकी देती थी। मोहित यादव ने पूरी बात को अपनी पत्नी अंजलि चौहान से शेयर किया। इसके बाद दोनों ने यह तय किया कि इसे रास्ते से हटाना है।

दोनों ने मिलकर रची थी साजिश

मृतका के घर पहले से अंजलि चौहान रूक गई। उसका पति मोहित यादव पीछे के रास्ते से घर में घुसकर सीता को घर में पड़े पत्थर के सिल बट्टे व स्टील के ड्रम से सिर, चेहरे व गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद सीता के पहने हुए जेवर व अलमारी में रखे जेवरात, नगद रुपये लेकर घर से बाहर आया। उसके कपड़े पर खून लगा हुआ था, इसे छिपाने के लिए उसने पत्नी अंजलि की शाल ओढ़ ली। यहां से ऑटो पकड़कर भोजूबीर होते हुए वापस होम स्टे में आकर रूक गए।

Next Story