
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 77वें गणतंत्र दिवस...
77वें गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी की सीट पीछे होने पर विवाद गहराया! कांग्रेस ने उठाया यह सवाल

नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में लोकसभा में राहुल गांधी की सीट को लेकर विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को आगे की पंक्ति में क्यों नहीं बैठाया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आगे की पंक्ति में नहीं बैठाया गया। यह दुखद नेता विपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है। इसको शैडो प्रधानमंत्री भी कहा जाता है।
देश की सारी परंपरा को समाप्त किया जा रहा है
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तब से देश की सारी परंपरा को समाप्त किया जा रहा है। ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि जो मुख्य विपक्षी दल का नेता हो उन्हें इस तरह के सरकारी समारोह में दूसरे या तीसरे लाइन में बैठाए गए हों। चूंकि हमने बहुत हद तक ब्रिटिश पैटर्न को अपनाया है तो वहां नेता प्रतिपक्ष को शैडो प्रधानमंत्री कहा जाता है।
विपक्ष के नेता को संसद में नहीं बोलने दिया
उन्होंने कहा कि हमारे यहां उल्टा है। हमारे यहां विपक्ष के नेता को संसद में नहीं बोलने दिया जाता है। सरकारी कर्यक्रम में उन्हें जो उचित स्थान देना चाहिए वो नहीं दिया जाता। ये हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है। गणतंत्र दिवस परेड का वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके आगे की लाइन में बैठे नजर आ रहे हैं।




