Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देश को कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला...ओडिशा में बोले पीएम मोदी, इतने हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

Shilpi Narayan
27 Sept 2025 1:09 PM IST
देश को कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला...ओडिशा में बोले पीएम मोदी, इतने हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन
x

झारसुगुड़ा, ओडिशा। पीएम मोदी ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे। पीएम ने राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण किया। साथ ही पीएम ने यहां दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ा

पीएम ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है। आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है। आज से, BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है। BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। ये संकल्प था- 'विकसित ओडिशा'।

कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब आपने हमें सेवा का अवसर दिया, तो हमने देश को इस कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला। अब भाजपा सरकार में दोगुनी बचत और दोगुनी कमाई का दौर आ गया है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो हमारे कर्मचारियों, व्यापारियों और कारोबारियों को 2 लाख रुपये तक की वार्षिक कमाई पर भी आयकर देना पड़ता था, लेकिन आज उन्हें 12 लाख रुपये तक की वार्षिक कमाई पर एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि भारत चिप से लेकर जहाज़ों तक, हर चीज में आत्मनिर्भर बने। देश का हर नागरिक चाहता है कि हमारा देश अब किसी पर निर्भर न रहे, इसलिए पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है।

70 हजार करोड़ के पैकेज को मंजूरी

वहीं पीएम ने आगे कहा कि हमने देश में जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है, इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इससे युवाओं को बहुत फ़ायदा होगा, लाखों रोज़गार पैदा होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वो बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बहुत बल देता है। व्यापार हो, technology हो या फिर देश की सुरक्षा- जहाज निर्माण से हर जगह फायदा होता है। अपने जहाज होंगे तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आएगी। इसलिए भाजपा सरकार ने देश में बड़े-बड़े जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया है।

एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा बहुत जोर गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है। जब एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है, तो वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है। हमारी सरकार देशभर के 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है। ओडिशा में भी हजारों घर बनाने का काम चल रहा है। आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है।

Next Story