
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आतंकवाद पर देश चुप...
आतंकवाद पर देश चुप नहीं रहेगा...पाकिस्तान की पोल खोलने शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन अमेरिका रवाना, जानें किन देशों की करेंगे यात्रा

नई दिल्ली। आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया तक पहुंचाने के लिए सात डेलिगेशन को अलग-अलग देशों में भेजा गया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि आतंकवाद पर देश चुप नहीं रहेगा।
भारत शांति की राह पर अग्रसर
बता दें कि शशि थरूर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि हम दुनिया को बताएंगे कि हम आतंकवाद से डरते नहीं हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे। ये मिशन शांति का है। इस मिशन के जरिए हम दुनिया को यकीन दिलाएंगे कि भारत शांति की राह पर अग्रसर है और आतंकवाद का विरोध करता है।
हमने जो किया वो क्यों किया
वहीं थरूर ने आगे कहा कि हम वहां लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि इस घटना को लेकर हमारा अनुभव क्या था और हमने जो किया वो क्यों किया और भविष्य में हमारा रवैया ऐसा क्यों होगा? उन्होंने ये भी कहा कि हम लोगों से वहां बहस करने नहीं, बल्कि उन्हें बताने और लोगों से मिलने जा रहे हैं, ताकि लोग समझ सकें कि हमने अब तक क्या क्या झेला है।
इन देशों में जाएगा प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में डॉ सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जाएगा।