Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BIHAR ELECTION: महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने जारी की एक साथ दोनों फेज के उम्मीदवारों की सूची, इतने उम्मीदवारों को मिली जगह

Anjali Tyagi
18 Oct 2025 11:42 AM IST
BIHAR ELECTION: महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने जारी की एक साथ दोनों फेज के उम्मीदवारों की सूची, इतने उम्मीदवारों को मिली जगह
x
इस लिस्ट में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख खत्म हो गई है। हालांकि अभी तक महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनाव और दबाव जारी है। इस बीच महागठबंधन में शामिल वामपंथी पार्टी भाकपा-माले ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

20 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने

जानकारी के मुताबिक भोजपुर के भोजर में धनंजय, दरौली सीट से सत्यदेव राम, फूलबाबू सिंह वारिसनगर से, और आरा से कयूमुद्दीन अंसारी को मौका दिया गया है. इसके अलावा, सिक्त, सिक्त, पिपरा, बलरामपुर और करकट जैसे जिलों में भी पार्टी ने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उताकर भरोसा जताया है।

पहले फेज की वोटिंग (6 नवंबर) में इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भोर - एससी (103)- धनंजय

ज़िरदेई (106)- अमरजीत कुशवाहा

दरौली - एससी (107)- सत्यदेव राम

दरौंडा (109)- अमरनाथ यादव

कल्याणपुर - एससी (131)- रंजीत कुमार राम

वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह

राजगीर - एससी (173)- बिश्वनाथ चौधरी

डीघा (181)- दिव्या गौतम

फुलवारी - एससी (188)- गोपाल रविदास

पालीगंज (190)- संदीप सौरव

आरा (194) - कयूमुद्दीन अंसारी

अगियौन - एससी (195) - शिव प्रकाश रंजन

तरारी (196) - मदन सिंह

दुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह


दूसरे चरण की वोटिंग (11 नवंबर) में इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

सिकटा (09)- वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता

पीपरा (42), सुपौल- अनिल कुमार

बलरामपुर (65)- महबूब आलम

कराकट (213)- अरुण सिंह

अरवल (214) : महानंद सिंह

घोसी (217) : राम बली सिंह यादव

Next Story