Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार कांग्रेस में संकट गहराया, टूट की अटकलों के बीच, पार्टी आलाकमान ने सभी 6 विधायकों को बुलाया दिल्ली

Aryan
20 Jan 2026 11:38 AM IST
बिहार कांग्रेस में संकट गहराया, टूट की अटकलों के बीच, पार्टी आलाकमान ने सभी 6 विधायकों को बुलाया दिल्ली
x
सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एनडीए नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे जेडीयू या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब एक सियासी संकट से जूझती नजर आ रही है। दरअसल विधानसभा में पार्टी के महज 6 विधायक बचे हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से सभी विधायक नेतृत्व से नाराज हैं और कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने कुल 6 विधायकों को 23 जनवरी को दिल्ली बुलाया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन विधायकों के साथ इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार कांग्रेस के सांसद और विधान परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे।

बिहार कांग्रेस में किया गया हस्तक्षेप

सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस नेतृत्व पहले ही इन विधायकों से बात करने कोशिश कर चुका था। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कई बार बैठकों के लिए बुलाया, लेकिन विधायक शामिल नहीं हुए। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को सीधे हस्तक्षेप करना पड़ा।

NDA के दावों ने बढ़ाई चिंता

सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एनडीए नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे जेडीयू या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस ने दिल्ली में यह अहम बैठक बुलाई है, ताकि संभावित टूट को रोका जा सके।

बिहार में संगठन को मजबूत करना

जानकारी के अनुसार, खरगे और राहुल गांधी विधायकों से अलग से मुलाकात कर उनकी नाराजगी की वजह जानने की कोशिश करेंगे। पार्टी संगठन में उनकी भूमिका बढ़ाने और उन्हें अधिक जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा हो सकती है।

Next Story