Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पटना के सदाकत आश्रम में 85 साल बाद शुरू हुई CWC की बैठक! राहुल, खरगे समेत इन दिग्गजों ने लिया हिस्सा, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Shilpi Narayan
24 Sept 2025 10:58 AM IST
पटना के सदाकत आश्रम में 85 साल बाद शुरू हुई CWC की बैठक! राहुल, खरगे समेत इन दिग्गजों ने लिया हिस्सा, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
x

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। दरअसल, आज पटना में 85 साल बाद CWC की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। बैठक के लिए पटना में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। सीडब्ल्यूसी की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं।

बैठक में इन नेताओं ने लिया हिस्सा

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल हुए हैं। इसके अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लिया है।

बीजेपी को घेरने की रणनीति करेंगे तय

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी इस बैठक को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे और वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति तय करेंगे। बैठक संपन्न होने के बाद राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा और सीटों के बंटवारे से जुड़े विवादों को सुलझाने की पहल करेंगे। इसके लिए होटल चाणक्य में बैठक रखी गई है। राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बाद में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी कर सकते हैं।

आजादी के बाद यह पहली बार है हो रही बैठक

बता दें कि पटना में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक इससे पहले 1912, 1922 और 1940 में हो चुकी है। आजादी के बाद यह पहली बार है जब यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। खरगे के साथ कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंच चुके हैं।

Next Story