
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव...
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का जल्द होगा ऐलान! मुख्य निर्वाचन आयुक्त के बिहार दौरे को लेकर सियासत तेज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 30 सितंबर के बाद बिहार का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ सभी चुनाव आयुक्त पटना पहुंचेंगे और राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। यानी 30 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। साथ ही सीट के बंटवारे को लेकर सभी दलों में मंथन तेज हो गई है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त आएंगे बिहार
दरअसल, 30 सितंबर को एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार आएंगे और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग की योजना है कि बिहार विधानसभा चुनाव दुर्गापूजा और दीपावली के बीच कराए जाएं जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चुनाव दीपावली और छठ पूजा के बाद हो सकती है।
5 से 15 नवंबर के बीच हो सकते हैं बिहार चुनाव
वहीं इस बार बिहार चुनाव दो से तीन चरणों में कराने की संभावना जताई जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि 5 से 15 नवंबर के बीच बिहार चुनाव हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर राजनीतिक हलकों में अब सरगर्मी बढ़ गई है। दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं और प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।