
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- फंदे से झूल गई कमला...
फंदे से झूल गई कमला पसंद ब्रांड के मालिक की पुत्रवधू, आखिरी नोट में लिखी रिश्ते में भरोसा नहीं तो जिंदगी का क्या...

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत विहार में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला ब्रांड के मालिक कमल किशोर चौरसिया के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी 40 वर्षीय पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को अपने घर में आत्महत्या कर ली है। पुलिस को दीप्ति का आखिरी नोट भी मिला है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दीप्ति चौरसिया की शादी 2010 में कमल किशोर के बेटे अर्पित चौरसिया से हुई थी और उनका 14 साल का एक बेटा है। पुलिस के अनुसार, वह छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिलीं।
दीप्ति के परिवार ने लगाए आरोप
दीप्ति के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था और पुलिस उनके दावों की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीप्ति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
आखिरी नोट में लिखी प्यार-भरोसे की बातें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीप्ति के आखिरी नोट में प्यार-भरोसे जैसे बातें लिखी गई हैं। लिखा गया है कि अगर रिश्ते में प्यार-भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने और जिंदगी जीने की क्या वजह है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि नोट में किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।




