
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टैरिफ पर बन गई है...
टैरिफ पर बन गई है बात... राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर घटाया टैरिफ, सोयाबीन खरीदेगा चीन

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज 6 साल के बाद आखिरकार मुलाकात कर ही ली। ट्रंप और जिनपिंग आज दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में मिले। बता दें कि इस मुलाकात में टैरिफ के मुद्दे पर बात बनी, तो वहीं जिनपिंग के साथ सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू होने पर सहमति बनी है।
ट्रंप क्या बोले
सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि China Tariff 57% से 47% कम होगा। उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक शानदार रही है और इसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। Soyabean पर भी इस दौरान चर्चा हुई और ट्रंप के मुताबिक चीन द्वारा सोयाबीन की खरीद तुरंत शुरू की जाएगी।
ट्रंप से मुलााकात के बाद क्या बोले जिनपिंग
जानकारी के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए कहा, ''मैं आपके साथ काम करने के लिए तैयार हूं। हमारे दोनों देश एक-दूसरे को सफल बनाने के लिए मदद कर सकते हैं। इससे दोनों तरक्की के रास्ते पर चलेंगे। मैं चीन-अमेरिका के संबंधों की मजबूत नींव बनाने के लिए काम को जारी रखने के लिए तैयार हूं।''




