Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार, 3000 घायल, जानें अफगानिस्तान में क्यों आते हैं लगातार भूकंप ?

Anjali Tyagi
2 Sept 2025 5:22 PM IST
अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार, 3000 घायल, जानें अफगानिस्तान में क्यों आते हैं लगातार भूकंप ?
x
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगरहार प्रांत के करीब कुनार प्रांत के शहरों और पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में आया था।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों वालों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है और 3,000 लोग घायल हुए हैं। इस विनाशकारी भूकंप के चलते कई गांवों में घर पूरी तरह ढह गए थे और लोग घंटों तक मलबे में फंसे रहे। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा खुद तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं, और राहत टीमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

आंकड़ों में हो सकती है बढ़ोतरी

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, घायलों को निकाला जा रहा है, इसलिए यह आंकड़े अभी और भी बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में भूकंप के कारण भूस्खलन हुआ जिससे सड़कें बंद हो गई थीं। हालांकि अब कई सड़कों को फिर से खोल दिया गया है

अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगरहार प्रांत के करीब कुनार प्रांत के शहरों और पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में आया, जिससे भारी नुकसान हुआ। इसके बाद भी इलाके में कई झटके आए। जिससे कई गांवों में घर पूरी तरह ढह गए और लोग घंटों तक मलबे के नीचे दबे रहे।

अफगानिस्तान में क्यों आते है लगातार भूकंप ?

बता दें कि अफगानिस्तान में लगातार भूकंपों का सबसे बड़ा कारण इसकी भौगोलिक स्थिति है। दरअसल, अफगानिस्तान ठीक उस जगह पर स्थित है, जहां दो सक्रिय प्लेट्स- इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट मिलती हैं। यह दोनों प्लेट्स आपस में काफी टकराती हैं, जिससे क्षेत्र में भूकंप की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते हर साल अफगानिस्तान में लगातार भूकंप आते रहते हैं।

Next Story