Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, यात्रियों ने बताया ऐसे बचाई उन्होंने अपनी जान

Anjali Tyagi
16 Dec 2025 12:55 PM IST
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 15 पहुंची, यात्रियों ने बताया ऐसे बचाई उन्होंने अपनी जान
x

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बता दें कि घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के कारण 7 बसें और 2 कारें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई है।

राहत कार्य

जानकारी के मुताबिक कई अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए।

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आग लगते ही बसों के अंदर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि कुछ लोग आग की चपेट में आकर वाहनों के भीतर ही फंस गए। आग की लपटों ने देखते ही देखते सातों बसों और कारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Next Story