Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यहां तक ले आई संतान की चाहत! दो नाबालिगों से 20 हजार में 27 दिन के बच्चे को कराया किडनैप, पुलिस ने की यह कार्रवाई

Anjali Tyagi
30 Oct 2025 3:53 PM IST
यहां तक ले आई संतान की चाहत! दो नाबालिगों से 20 हजार में 27 दिन के बच्चे को कराया किडनैप, पुलिस ने की यह कार्रवाई
x

नई दिल्ली। दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक नि: संतान दंपती ने एक घरेलू सहायिका और नाबालिगों की मदद से 27 दिन के एक मासूम बच्चे को अगवा कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया। साथ ही बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया।

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

बता दें कि पुलिस टीम ने तुंरत ही गंभीरता से मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आरोपियों के भागने की दिशा में करीब दो सौ कैमरे की जांच की। जांच में पता चला कि स्कूटी नारायणा से चोरी हुई थी। चोरी करने वाला विकास एक अन्य मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ कर पूछताछ की, जिसमें अपहरण का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसके बाद नि:संतान दंपती उत्तम नगर निवासी शुभ करण, संयोगिता, घरेलू सहायिका माया और एक अन्य नाबालिग को पकड़ लिया।

नौकरानी और नाबालिगों संग मिलकर बनाया प्लान

जानकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कीर्ति नगर में काम करने वाली माया की पड़ोस में रहने वाली नि:संतान दंपती से दोस्ती हो गई। उसे जब पता चला कि शादी के कई वर्षों बाद भी दंपती निःसंतान हैं, तो उसने उनके साथ मिलकर बच्चे को अगवा करने की साजिश रची डाली। जिसके बाद उन लोगों ने सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल के पास सड़क किनारे रहने वाली एक महिला के नवजात शिशु को अगवा करने के लिए नाबालिगों को तैयार किया और उन्हें 20 हजार देने का वादा किया। उसके बाद दोनों नाबालिगों ने बच्चे को अगवा कर उसे माया को सौंप दिया। ।

Next Story