
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सभी विधायकों की गरिमा...
सभी विधायकों की गरिमा को धूमिल किया...संजय गायकवाड़ के कैंटीन ठेकेदार की पिटाई पर सीएम ने जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

मुंबई। एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने एमएलए गेस्ट हाउस की कैंटीन के ठेकेदार की पिटाई कर दी। वह खराब दाल दिए जाने से नाराज थे। मामले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक विधायक के रूप में संजय गायकवाड़ ने सभी विधायकों की गरिमा को धूमिल किया है।
सीएम ने मारपीट की घटना की निंदा
दरअसल, सीएम फडणवीस ने राज्य विधान परिषद में मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरीके का व्यवहार अस्वीकार्य है। वहीं सीएम ने आगे कहा कि किसी के लिए भी सम्मानजनक नहीं है जबकि सीएम ने जोर देकर कहा कि एक विधायक के रूप में गायकवाड़ के कारनामे ने सभी विधायकों की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के बीच जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया।
विधायक ने दी सफाई
हालांकि इस मामले में शिवसेना विधायक ने कहा कि पूरे राज्य से लोग यहां खाना खाने आते हैं, मजदूर, अधिकारी, सभी। उनका कहना है कि यह सरकारी कैंटीन है, यहां खाने की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। वहीं विधायक ने साफ तौर पर कहा कि मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं। जब कोई लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझता, तो मुझे यही भाषा समझानी पड़ती है। मैंने यह देखकर उसकी पिटाई नहीं की कि वह मराठी है या हिंदी।
गायकवाड़ ने कैंटीन के कर्मचारियों से किया झगड़ा
बता दें कि बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ एमएलए गेस्ट हाउस में रुके थे। यह घटना राज्य सरकार की ओर से संचालित गेस्ट हाउस में हुई, जहां पर महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कई विधायक ठहरे हुए हैं। वहीं विधायक गायकवाड़ यहां की कैंटीन में खाना खाने के लिए पहुंचे। उन्हें परोसे गए खराब क्वालिटी के खाने को लेकर गायकवाड़ ने कैंटीन के कर्मचारियों से झगड़ा किया और अन्य लोगों के साथ मिलकर कैंटीन के ठेकेदार की पिटाई की।