
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- घरेलू शेयर बाजार लाल...
घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद, बीएसई सेंसेक्स 102.20 अंक पिछड़ा, जानें किन कंपनियों के शेयर गिरे

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 102.20 अंकों (0.12%) की गिरावट के साथ 84,961.14 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 37.95 अंकों (0.14 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 26,140.75 अंकों पर बंद हुआ। आज की इस गिरावट के बीच, आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।
इन शेयरों ने कराया नुकसान
वहीं आज पावरग्रिड के शेयर 1.66 प्रतिशत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स 1.50 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.38 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.34 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.32 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.19 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.14 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.04 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.97 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.83 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.61 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.56 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.56 प्रतिशत, आईटीसी 0.32 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.25 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.24 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में जोरदार तेजी
आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप के टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 3.96 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी
सेंसेक्स की बाकी स्टॉक्स के प्रदर्शन की बात करें तो एचसीएल टेक के शेयर 1.99 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.80 प्रतिशत, इंफोसिस 1.72 प्रतिशत, सन फार्मा 1.27 प्रतिशत, टीसीएस 1.23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.07 प्रतिशत, एटरनल 0.79 प्रतिशत, एलएंडटी 0.64 प्रतिशत, बीईएल 0.63 प्रतिशत, ट्रेंट 0.30 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयर 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।




