Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! सेंसेक्स में 208 अंक की तेजी, जानें किन कंपनियों के शेयर गिरे

Shilpi Narayan
14 Oct 2025 10:52 AM IST
घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! सेंसेक्स में 208 अंक की तेजी, जानें किन कंपनियों के शेयर गिरे
x

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज हरियाली के साथ खुले हैं। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जारी बातचीत और घरेलू स्तर पर खरीदारी बढ़ने के साथ ही निवेशकों के बीच बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा है। सेंसेक्स 208 अंक की तेजी के साथ 82,534 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 71 अंकों की उछाल लिए 25,298 पर ट्रेड कर रहा था।

निफ्टी में 50.20 अंकों की बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82,404.54 पर खुला, जो 77.49 अंकों या 0.09 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,277.55 पर दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर भी उठापटक के दौर के थमने का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में से एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, टाटा स्टील, आईएनएफवाई, रिलायंस, बीईएल फायदे में रहे जबकि एक्सिस बैंक, इटरनल, मारुति, अडानी पोर्ट के शेयर पिछड़ते नजर आए हैं।

Next Story