
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- घरेलू शेयर बाजार में...
घरेलू शेयर बाजार में आई हरियाली! सेंसेक्स 262.74 अंक चढ़ा, डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। वहीं शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 262.74 अंक बढ़कर 82,643.43 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 85.25 अंक बढ़कर 25,324.35 पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे बढ़ा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 262.74 अंक बढ़कर 82,643.43 पर और निफ्टी 85.25 अंक चढ़कर 25,324.35 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे बढ़कर 87.82 पर पहुंच गया। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी कमजोर रहा।
इन कंपनियों को हुआ लाभ
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इटरनल पिछड़ते नजर आए।




