
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- औंधे मुंह गिरा घरेलू...
औंधे मुंह गिरा घरेलू शेयर बाजार! बीएसई सेंसेक्स में 555.95 अंक गिरावट, रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से संभलकर 88.68 पर हुआ बंद

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी एच-1बी वीजा पर शुल्क लगने की चिंता के बीच सेंसेक्स आज 555.95 अंक टूट गया जबकि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,159.68 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 622.74 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 81,092.89 अंक पर आ गया।
एनएसई निफ्टी 166.05 अंक गिरा
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 166.05 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,890.85 पर आ गया। साथ ही अमेरिकी की तुलना में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से संभलकर 88.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ है, जो पिछले बंद भाव से 7 पैसे अधिक है। हालांकि वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत घटकर 68.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस पिछड़ गए जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख को फायदा हुआ है।