Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव आयोग पूरी तरह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा... लोकसभा में बोली डिंपल यादव

Anjali Tyagi
10 Dec 2025 2:09 PM IST
चुनाव आयोग पूरी तरह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा... लोकसभा में बोली डिंपल यादव
x

नई दिल्ली। लोकसभा में आज चुनाव सुधार पर चर्चा का दूसरा दिन है। बता दें कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान ईवीएम दिखाने की डिमांड की थी। ऐसे में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में बहस के दौरान चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा है, बल्कि "पूरी तरह समर्पित होकर सरकार के लिए" काम कर रहा है।

क्या बोलीं डिंपल यादव?

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए, लेकिन यह पूरी तरह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा है। उपचुनाव में देखने को मिला कि किस तरह से आयोग ने बीजेपी के लिए काम किया। किस तरह सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी बूथ के अंदर वोट करते नजर आए। चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया. सीसीटीवी फुटेज भी चुनाव आयोग ने नहीं दिया और नियम बदल दिया गया कि अब 45 दिन में सीसीटीवी फुटेज हटा दिए जाएंगे। चुनाव आयोग को सुरक्षा कवच दिया गया, जिसकी वजह से वह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा है। एसआईआर के नाम पर नागरिकता कानून लागू किया जा रहा है।

Next Story