Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी! बिहार में अब लाइसेंसी हथियार रखने वाले की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

Anjali Tyagi
1 Nov 2025 12:20 PM IST
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी! बिहार में अब लाइसेंसी हथियार रखने वाले की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
x
चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराए तो कार्रवाई होगी, शनिवार को आखिरी दिन है

पटना। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग सख्ती बरतता नजर आया। साथ ही यह सख्त आदेश भी दिया कि अब लाइसेंसी हथियार रखने वाले के खैर नहीं है। राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अवैध हथियारों की बरामदगी में तेजी लाएं और सभी लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी

चुनाव आयोग ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जहां अब लाइसेंसी हथियार रखने वाले के खैर नहीं है। आज अगर शाम 5:00 तक अपने हथियार थाना या दुकानों में जमा नहीं करते हैं तो उन सभी लोगों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराए तो कार्रवाई होगी, शनिवार को आखिरी दिन है नहीं तो लाइसेंस कैंसिल सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

शांति पर जोर

बता दें कि आयोग का जोर इस बात पर है कि शांति बहाली के लिए सख्त निगरानी रखी जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की। इससे साफ संदेश गया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या असुरक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Story