
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चुनाव आयोग को अब...
चुनाव आयोग को अब बीजेपी ऑफिस से काम करना चाहिए...प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप

मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है। वहीं चुनाव के पहले सभी दलों के नेता आरोप-प्रत्यारोप का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। यहां तक कि नेता एक दूसरे के ऊपर जमकर शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की वरिष्ठ महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हो रहा
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग अंधा है। महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में खुलेआम घांधली हो रही है। चुनाव आयोग को बंद कर देना चाहिए। चुनाव आयोग को अब बीजेपी ऑफिस से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वकर निकाय चुनाव में खुलेआम घमकी दे रहे हैं। प्रियंका ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए।
इंदौर की घटना पर क्या कहा?
वहीं उन्होंने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई लोगों की मौत के मामले में भी मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। इंदौर की घटना देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंदौर की घटना पर सख्त से सख्त से कारवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमपी में कफ सिरप से भी मौत हुई थी, इस बात को भी दबाने की कोशिश हुई थी।




