Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

8 साल गहरे प्रेम का The end… प्रेमी निकाह से मुकरा! सदमे में आकर प्रेमिका ने खा लिया जहर, जानें पूरा मामला

Aryan
26 Oct 2025 2:15 PM IST
8 साल गहरे प्रेम का The end… प्रेमी निकाह से मुकरा! सदमे में आकर प्रेमिका ने खा लिया जहर, जानें पूरा मामला
x
प्रेमी कासिम और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन प्रेमी और उसके परिजन फरार हैं।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यह मामला प्रेम संबंध का है। प्रेम संबंध को करीब आठ साल बीत चुके थे, लेकिन इस प्रेम का दर्दनाक अंत तब हुआ जब युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने पर निकाह से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने प्रेमी के घर जाकर ही जहर खा लिया। इसके बाद परिवार और स्थानीय लोग उसे फौरन जिला अस्पताल में ले गए। बता दें कि युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया बयान

पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रेमी कासिम और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन प्रेमी और उसके परिजन फरार हैं।

युवती के पिता ने दी जानकारी

दरअसल यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। युवती के पिता ने कासिम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी की पास में रहने वाले कासिम से करीब आठ साल से दोस्ती थी। मोहल्ले वालों के जानकारी होने पर दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया गया। लेकिन कुछ समय बाद दोनों परिवारों के बीच मतभेद होने से यह रिश्ता टूट गया।

कासिम और उसके परिवार ने की दहेज की मांग

जानकारी के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले दोनों पक्षों में फिर से बातचीत शुरू हुई और निकाह की तारीख तय हुई। लेकिन तभी युवक कासिम और उसके परिवार ने दहेज में नगद और बाइक की मांग कर दी। युवती के पिता ने आर्थिक तंगी की वजह से यह मांग पूरी करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर कासिम के घरवालों ने निकाह से मना कर दिया।

अपमान और मानसिक प्रताड़ना की वजह से खाया जहर

युवती के बयान के मुताबिक, अपमान और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। कासिम की मां ने उनकी बेटी को धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी।

गौरतलब है कि पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर कासिम, उसकी मां और पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, युवती की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।


Next Story