
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वेनेजुएला की घटना...
वेनेजुएला की घटना चिंताजनक, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान! दी यह सलाह...

नई दिल्ली। वेनेजुएला में हाल के राजनीतिक और सुरक्षा घटनाक्रम को लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से संवाद के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील करता है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई के प्रति अपना समर्थन दोहराता है।
भारत यथा संभव सहायता प्रदान करेगा
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मुद्दों को संवाद के माध्यम से हल करें। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में है और यथा संभव सहायता प्रदान करता रहेगा। भारत ने अपने नागरिकों को वेनेजुएला की स्थिति को देखते हुए वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी।
मंत्रालय ने भारतीय को जारी किया परामर्श
बता दें कि मंत्रालय ने यह परामर्श वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूद सभी भारतीयों से भी अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कराकस में बड़े पैमाने पर किए गए अमेरिकी हमलों के दौरान मादुरो को पकड़ लिया गया है।
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सख्ती से सलाह दी जाती है। बयान में कहा गया कि जो भारतीय किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें अत्यधिक सतर्क रहने, अपनी गतिविधियां सीमित रखने और कराकस स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
गौरतलब है कि वेनेजुएला में लगभग 50 एनआरआई और 30 भारतीय मूल के लोग रहते हैं। अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। रूस और चीन सहित कई प्रमुख देशों ने मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई के लिए वॉशिंगटन की आलोचना की है।




