Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फेस्टिव सीजन में दिखा GST कट रेट का जलवा! नवरात्रि में बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें क्या चीजें सबसे अधिक बिकीं

Aryan
3 Oct 2025 1:13 PM IST
फेस्टिव सीजन में दिखा GST कट रेट का जलवा! नवरात्रि में बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें क्या चीजें सबसे अधिक बिकीं
x
इस बदलाव ने त्योहारी सीजन के उमंग को नई ऊंचाई दे दी

नई दिल्ली। इस नवरात्रि पर भारत के प्रमुख उत्पादक और खुदरा विक्रेताओं को एक दशक के इतिहास में सबसे अधिक बिक्री देखने को मिली है। इसके पीछे का कारण GST की दरों में कटौती और उत्पादों की कीमतों में कमी थी, जिससे लोगों की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई। इस बदलाव ने त्योहारी सीजन के उमंग को नई ऊंचाई दे दी। विक्रेता दिवाली से पहले और अच्छी विक्री की उम्मीद कर रहे हैं।

कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

मारुति सुजुकी कार निर्माता कंपनी ने नवरात्रि में अपने कारों की बिक्री दोगुनी होने की बात कही। कंपनी को नवरात्रि के दौरान 7 लाख से अधिक ग्राहक पूछताछ के लिए आए और 1.5 लाख से अधिक कारें बुक हुईं। अगर पिछले साल से तुलना करें तो काफी बड़ा आंकड़ा है, उस वक्त उन्होंने नवरात्रि में 85000 कारों की बिक्री की थी। महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों ने भी इस त्योहारी सीजन में बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं हुंडई की एसयूवी मॉडल क्रेटा और वेन्यू ने बाजार में अपनी मांग बढ़ा दी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में हुई वृद्धि

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया है। एलजी, हायर और गोदरेज जैसे बड़े ब्रांडों ने पिछले साल के मुकाबले में इस नवरात्रि में 20% से लेकर 85% तक की बिक्री वृद्धि दर्ज की। वहीं हायर इंडिया ने रुपया 2.5 लाख से अधिक कीमत वाले बड़े स्क्रीन वाले टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों की अच्छी खासी बिक्री की।

GST रेट कट का दिखा असर

गौरतलब है कि सरकार ने सितंबर के अंत में कई जरूरी वस्तुओं पर GST की दर कम कर दी थी, जिससे उत्पादों की कीमतें कम हो गई। कंपनियों ने इस कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया, जिससे खरीदारी में उछाल आया है।


Next Story