Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ED की रेड पर लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची, सीएम ममता समेत इन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR करने की मांग

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 1:20 PM IST
ED की रेड पर लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची, सीएम ममता समेत इन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR करने की मांग
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पहले राज्य में सियासत तेज है। वहीं सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ED रिट याचिका दाखिल की है। ये मामला ED के तीन अधिकारियों को डराए और धमकाए जाने का है। ईडी का कहना है कि कोलकाता में तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों को गलत तरीके से प्रतिबंधित करने के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है। यह याचिका पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर की गई है।

मनोज वर्मा के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

बता दें कि ईडी के तीन अधिकारी, जो कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल में थे। उनकी ओर से यह याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में ED की याचिका में ममता सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप केंद्रीय जांच एजेंसी ED द्वारा दायर याचिका में ममता बनर्जी और कई अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीजीपी ने तलाशी में बाधा डाली। करीब 2,742 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में 8 जनवरी की तलाशी में बाधा डालने के आरोप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीजीपी राजीव कुमार और सीपी मनोज वर्मा के खिलाफ CBI, FIR दर्ज कर जांच कराई जाए।

टीएमसी समर्थकों ने सुनियोजित किया हंगामा

याचिका में कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीजीपी ने जबरन प्रवेश कर तलाशी की कार्रवाई बाधित की। टीएमसी समर्थकों ने हाईकोर्ट की कार्यवाही को हाईजैक करने की कोशिश की। हाईकोर्ट सुनवाई से पहले व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए टीएमसी समर्थकों ने सुनियोजित हंगामा किया। करीब 2,742 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में 8 जनवरी की तलाशी में बाधा डालने के आरोप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीजीपी राजीव कुमार और सीपी मनोज वर्मा के खिलाफ CBI FIR दर्ज कर जांच कराई जाए।

Next Story