Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘120 बहादुर’, अखिलेश यादव ने भी की फिल्म को 'टैक्स फ्री करने की डिमांड

Anjali Tyagi
28 Nov 2025 11:02 AM IST
दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘120 बहादुर’, अखिलेश यादव ने भी की फिल्म को टैक्स फ्री करने की डिमांड
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री कर दिया है। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की डिमांड की है। बता दें कि यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की बहादुरी पर आधारित फिल्म है।

अखिलेश यादव ने की पिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि सच्ची घटना पर आधारित ‘120 बहादुर’ जैसी सच्ची देशभक्ति की फिल्म हर सच्चे देशभक्त को देखनी भी चाहिए और दूसरों को देखने के लिए कहना भी चाहिए, जिससे आज की नयी पीढ़ी भी सैनिकों के बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हो सके। अभिनेता से लेकर फिल्म से जुड़े हर पक्ष का काम सराहनीय है। जो फिल्में किसी छिपे हुए उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज़बरदस्ती बनाईं और उससे भी ज्यादा जबरदस्ती करके दिखाई जाती हैं, ये फिल्म उन सबसे अलग है। जो ऐसी जबरदस्ती की फिल्म बनाते हैं वैसे नेगेटिव लोगों को भी इस तरह की पॉज़िटिव फिल्म देखनी चाहिए। हम सरकार से इस फिल्म को ‘टैक्स फ़्री’ करने की मांग करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें और ‘120 बहादुरों के शहीद होने की सच्ची घटना’ का सकारात्मक संदेश हर देशवासी तक पहुंचे सके।

दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फिल्म

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दिल्ली में इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट में कहा, ऐतिहासिक युद्ध फिल्म 120बहादुर, 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाली 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरक नेतृत्व पर प्रकाश डालती है, जिनके कार्य और बलिदान भारत के सैन्य इतिहास में साहस के एक विशिष्ट प्रतीक हैं। वीर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में इस फिल्म को कर-मुक्त करने का निर्णय लिया है।

Next Story