Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल खेला जाएगा, जानें इस पिच पर टीम इंडिया का कैसा है रिकार्ड

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 6:30 PM IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल खेला जाएगा, जानें इस पिच पर टीम इंडिया का कैसा है रिकार्ड
x

नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा और वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे को लेकर फैंस का क्रेज ही अलग है। क्योंकि वनडे मैच में विराट और रेहित को खेलते हुए देखने का मौका मिलता है। वहीं फिलहाल विराट कोहली शानदार फॉर्म में है। हालांकि पिछले वनडे में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन उम्मीद है निर्णायक मैच में वह कमाल करेंगे।

रोहित शर्मा से काफी उम्मीद

दरअसल, रोहित शर्मा से भी उम्मीदें हैं, क्योंकि उन्होंने इसी ग्राउंड पर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वहीं इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच 20 साल पहले साल 2006 में खेला गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद इंदौर में 6 वनडे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं, जिसमें एक बार भारत का सामना न्यूजीलैंड से भी हुआ था। होल्कर स्टेडियम 20 सालों में टीम इंडिया ने यहां 7 वनडे खेले, जिसमें सभी में जीत दर्ज की।

इंदौर में भारतीय टीम कभी कोई वनडे मैच नहीं हारी

वहीं इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम कभी कोई वनडे मैच नहीं हारी है। यहां खेले गए पिछले वनडे में (24 सितंबर, 2023) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया था, जिसमें श्रेयस अय्यर ने शतक (105) लगाया था। उस मैच में शुभमन गिल ने भी 104 रनों की कमाल पारी खेली थी, जो अब टीम इंडिया के कप्तान हैं। वहीं शुभमन गिल ने होल्कर स्टेडियम में खेले दोनों वनडे में शतक लगाया है। जनवरी, 2023 में भारत ने इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड को वनडे में 90 रनों से हराया था, उसमे रोहित शर्मा (101) और गिल (112) ने शतक लगाया था, दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की थी।

क्या भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?

अर्शदीप सिंह स्क्वाड में हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी हैं, इसलिए कई दिग्गजों का मानना है कि मैनेजमेंट नए विकल्पों को मौके दे रहा है। मोहम्मद सिराज इस गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, हर्षित राणा ने भी प्रभावित किया है। ऐसे में अर्शदीप सिंह अगर तीसरा वनडे खेलते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ सकता है।

कुल मैच- 7

भारत जीता- 7

भारत हारा- 0

होल्कर स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन (टॉप-3)

वीरेंद्र सहवाग- 220

शुभमन गिल- 216

रोहित शर्मा- 205

होल्कर स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट (टॉप-4)

एस श्रीसंथ- 6

रवींद्र जडेजा- 6

युवराज सिंह- 5

कुलदीप यादव- 5

Next Story