Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पांच मैचों की T20 सीरीज का आज से होने जा रहा आगाज! जानें कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला

Shilpi Narayan
21 Jan 2026 12:39 PM IST
पांच मैचों की T20 सीरीज का आज से होने जा रहा आगाज! जानें कब और कहां देख पाएंगे मुकाबला
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज है। ऐसे में ये काफी ज्यादा अहम रहने वाली है। मैच आज शाम को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर अब दूसरा और आखिरी पड़ाव शुरू होने जा रहा है। टी20 सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे, इसका पहला मुकाबला नागपुर में होना है।

इंडिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत चुकी है

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले टीम इंडिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत चुकी है, इसलिए टीम के हौसले बुलंद हैं। हालांकि टीमें काफी बदली हुई हैं। टीम इंडिया के पास ​जीत के अलावा अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम में भले ही कोई हाईप्रोफाइनल खिलाड़ी ना हो, जिसकी चर्चा की जाती हो, लेकिन मैदान पर वहां के खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखाते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। जहां एक ओर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल कर रहे थे।

मिचेल सेंटनर करेंगे कप्तानी

वहीं अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में मिचेल सेंटनर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। डेरिल मिचेल दुनिया के शानदार स्पिन गेंदबाज तो हैं ही, साथ ही वे जरूरत पड़ने पर नीचे के क्रम में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं। ये बात वे कई बार साबित भी कर चुके हैं। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम पिछली चार सीरीज से भारत आकर कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। साल 2019 में टीम ने आखिरी सीरीज जीती थी। अब इस सीरीज में क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

शाम को सात बजे से शुरू होंगे मैच

इस बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की बात की जाए तो इस सीरीज के राइट्स भी स्टार नेटवर्क के पास हैं। सीरीज के सभी मैच शाम को सात बजे से शुरू होंगे, इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप मोबाइल यानी ओटीटी पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए जियो हॉट स्टार पर जाना होगा, वहां आप आराम से मैच का आनंद ले सकते हैं।

Next Story