
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बौखलाए पाकिस्तान की...
बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों का विदेश मंत्रालय ने किया पर्दाफाश! जानें कर्नल कुरैशी ने क्या कहा

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया।
पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को किया खारिज
इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि विदेश ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की बिना किसी नुकसान के समय-चिह्नित तस्वीरें दिखाईं है।
भारत ने कई खतरों को किया नाकाम
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत ने कई खतरों को नाकाम किया है। लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।
उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले दो तीन ब्रीफिंग में हम बता चुके हैं कि पाकिस्तान की तरफ से प्रोवोकेटिव गतिविधियां की जा रही हैं,भारत ने पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया है मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया।