
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सरकार ने चालू वित्त...
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के जीडीपी अनुमानों में की बढ़ोतरी, 7.4 प्रतिशत हो सकती है वृद्धि दर

नई दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के अनुमानों में वृद्धि की है। पुर्वानुमान के मुताबिक, 2025-26 में जीडीपी में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है, जो कि 2024-25 के दर से 6.5 प्रतिशत से ज्यादा है। आज यानी बुधवार को सरकार ने आंकड़े जारी की, जिससे देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं।
विनिर्माण और निर्माण क्षेत्रों में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, इस वृद्धि को मुख्य रूप से विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से मजबूती मिलेगी। आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण और निर्माण क्षेत्रों में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
गौरतलब है कि मंत्रालय के जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सेवा क्षेत्र में अधिक तेजी वित्त वर्ष 2025-26 में 7.3 प्रतिशत की अनुमानित वास्तविक ग्रॉस वॅल्यू एडेड वृद्धि दर रही है।
अनुमानित जीडीपी के आंकड़े
दरअसल एक ओर उद्योग और सेवा क्षेत्र में तेजी का रुख है, वहीं दूसरी तरफ कृषि संबंधित क्षेत्रों के साथ ही बिजली, गैस, जलापूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाओं में 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान मध्यम वृद्धि रहने का अनुमान है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मौजूदा कीमतों पर जीडीपी के 2025-26 के दौरान 8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
बता दें कि इन अग्रिम अनुमानों का उपयोग आगामी केंद्रीय बजट की तैयारी में किया जाता है, जिसे तकरीबन 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। कुल मिलाकर, 7.4 प्रतिशत का अनुमानित विकास दर का आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।




